IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा. बता दें कि खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान और ‘हिटमैन’ नाम से मशहूर रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रोहित तोड़ेंगे कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड!
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप में सात पारियों में 248 रन बनाए हैं. अगर वह आज फाइनल मुकाबले में 72 रन बना लेते हैं तो किसी भी एक टी20 वर्ल्ड सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. आइए एक नजर रोहित शर्मा की ताजा परफॉर्मेंस (टी20 वर्ल्ड कप 2024) पर डाल लेते हैं…
आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए
अमेरिका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 8 रन बनाए
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने 23 रनों की पारी खेली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 92 रनों की तूफानी पारी खेली
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए
ये भी पढ़ेंः T20 World Cup के फाइनल में India और South Africa आमने-सामने, जबलपुर में स्कूली बच्चों ने चलाया ‘Best of Luck’ अभियान
बता दें कि विराट कोहली ने 2014 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए थे, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक टी20 वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक रन हैं. इसके बाद कोहली ने 2022 वर्ल्ड कप में 296 रन बनाए थे. इस तरह अगर रोहित शर्मा आज फाइनल मैच में 72 रन बना लेते हैं तो वह किसी भी टी20 वर्ल्ड में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
फाइनल मैच के लिए भारत-अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे/संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी.