IND vs SA: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. धर्मशाला टी20 में भारतीय टीम ने जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे मैच में भारतीय की नजरें सीरीज जीत पर होगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलवा देखने को मिल सकते हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.
📍 Lucknow
— BCCI (@BCCI) December 17, 2025
Geared up for the 4⃣th T20I! 👍#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/xRr3F6s0Zr
भारतीय टीम में हो सकते हैं बदलाव
भारतीय टीम ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शानदार वापसी की और दूसरे मैच की करारी का हार बदला लिया. इस मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए थे. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल टीम में शामिल नहीं थे. अब इस मैच में बुमराह की वापसी हो सकती है. अब देखना होगा बुमराह की एंट्री से अर्शदीप और हर्षित राणा में कौन बाहर होता है.
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी भी कमजोर रही है. टॉप ऑर्डर टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पा रहा. टीम के उप कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म टीम की चिंता की वजह बनी हुई है. गिल ने अब तक खेले तीन मैचों में 33 रन बनाए हैं. उनके साथ टीम के कप्तान सूर्या भी खराब फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा क्या संजू सैमसन को इस सीरीज में मौका मिलता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: फर्श से अर्श तक! कौन हैं आकिब डार और कार्तिक शर्मा? जिन पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा/वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, ओटनील बार्टमैन
