Vistaar NEWS

IND vs SA: टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, इस गेंदबाज की हो सकती है एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग-11

BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही चार टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज जोहानिसबर्ग के द वॉन्डेरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने पिछले मैच में 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी. अब इस अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया के मैनेजमेंट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.

जोहानिसबर्ग का द वॉन्डेरर्स स्टेडियम हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहा है. यहां पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने में आसानी होती है. इसी कारण से इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में 200 या उससे अधिक का स्कोर सामान्य सा बन गया है. इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर 260 रन है, जो श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ बनाया था. ऐसी स्थिति में, दोनों टीमें का ध्यान बैटिंग ऑर्डर को मजबूत बनाने पर होगा, ताकि इस हाई स्कोरिंग ग्राउंड का फायदा उठा सकें.

टीम में हो सकते हैं बदलाव

द वॉन्डेरर्स मैदान के इतिहास को देखते हुए तीन तेज गेंदबाजों को खिलाना टीम इंडिया के लिए सही साबित हो सकता है. यह भी संभव है कि टीम एक स्पिनर को बाहर कर तीसरे तेज गेंदबाज को शामिल करे. पिछले मैच में रमनदीप सिंह को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था, इसलिए हो सकता है कि इस मुकाबले में उनकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाए.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: खास क्लब में शामिल हुई टीम इंडिया, घर के बाहर 100 टी20 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी

रमनदीप की जगह यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, या आवेश खान में से किसी एक को मौका मिल सकता है. हालांकि, विकेटकीपिंग का जिम्मा इस सीरीज में संजू सैमसन पर रहा है, जिन्होंने पहले मैच में शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बाद वे दो बार शून्य पर आउट हो गए. इसके बावजूद, सैमसन का टीम में स्थान सुरक्षित नजर आ रहा है और जीतेश शर्मा के खेलने की संभावना कम है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई

Exit mobile version