Vistaar NEWS

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में 124 रनों का टारगेट नहीं चेज कर पाई टीम इंडिया, ये रही हार की 5 बड़ी वजहें

IND vs SA Test: Team India’s defeat analysis and top 5 players responsible

भारत को मिली करारी हार

IND vs SA: भारतीय टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रनों से करारी करारी हार झेलनी पड़ी है. भारत में 15 साल बाद टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. यह हार चौंकाने वाली है क्योंकि टीम इंडिया को केवल को 124 रनों के छोटा टारगेट मिला था. जिसका पीछा करते हुए 93 रन पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में कठिन पिच पर टीम ने कई गलतियां की जो हार का काचण बनीं. आइए जानते हैं क्या रही टीम की हार के पीछे 5 बड़ी वजहें.

टीम सेलेक्शन में हुई चूक

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच शुरु होने से पहले ही बड़ी चूक हो गई. इस मैच में टीम केवल तीन स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतरी. जिसमें कप्तान शुभमन गिल चोट के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. टेस्ट फॉर्मेंट में आमतौर पर टीमें ज्यादा स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों पर भरोसा दिखाती हैं. लेकिन इस मैच में टीम केवल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल स्पेशलिस्ट बैटर थे. टीम ने इस मैच में टी20 फॉर्मेट की स्ट्रेटेजी अपनाई, जिसमें ज्यादा ऑलराउंडर्स पर भरोसा दिखाया. जो टीम की हार के पीछे की बड़ी वजह बनी.

भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन इस हार का बड़ा कारण रहा. ईडन गार्डन्स की टर्निंग पिच पर भारतीय बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर और केशव महाराज के सामने टिक नहीं पाए. ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए, जो एक छोटे लक्ष्य का पीछा करते समय गैर-जिम्मेदाराना था.

टेम्बा बावुमा और बॉश की पार्टनरशिप

तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में कप्तान टेम्बा बावुमा (नाबाद 55 रन) और कॉर्बिन बॉश (25 रन) के बीच 44 रनों की पार्टनरशिप हुई, जो हार का बड़ा कारण बनीं. इस पार्टनरशिप ने टीम की बढ़त को 123 रनों तक पहुंचा दिया, जो जीत का स्कोर साबित हुआ. क्योंकि खराब पिच पर भारतीय टीम इस स्कोर का पीछा नहीं कर सकी. इस मैच में पिच को भी भारत की हार का कारण मान सकते हैं. लेकिन पिच दोनों टीम के लिए बराबर थी.

यह भी पढ़ें: Shubman Gill की चोट पर आया अपडेट! हॉस्पिटल से होटल पहुंचे, दूसरे टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना

अक्षर पटेल का विकेट टर्निंग पॉइंट

जब भारत 7 विकेट खोकर टारगेट का पीछा कर रहा था, तब अक्षर पटेल ने बड़े शॉट खेलकर जीत का उम्मीदें जगाई थीं. लेकिन केशव महाराज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उनका आउट होना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उनके आउट होते ही भारतीय पारी समाप्त हो गई. अक्षर की यह बड़ी गलती थी, क्योंकि जब वे आउट हुए थे तब जीत के लिए 31 रन की जरूरत थी. ऐसा नहीं था कि वे एक बड़ा शॉट लगाकर मैच खत्म कर देंगे.

Exit mobile version