Vistaar NEWS

IND vs SA: तिलक वर्मा ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, अर्शदीप ने बुमराह को छोड़ा पीछे, तीसरे टी20 में बने कई रिकॉर्ड

BCCI

तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 में 11 रन से हराकार चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 का बड़ा स्कोर बनाया. इस को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका 208 रन ही बना सकी. भारत के शुरुआत खराब रही, संजू सैमसन मैच की दूसरी बॉल पर आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला. तिलक 107 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक शर्मा ने भी 25 गेंदों पर 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंची.

भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किए. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट लिया. हालांकि, वरुण और पंड्या ने रन लुटाए, वरुण ने 4 ओवर में 54 रन दिए, जबकि पंड्या ने 50 रन खर्च किए.

तिलक वर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने अपने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले केवल यशस्वी जायसवाल ने 21 साल और 279 दिन की उम्र में एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक बनाया था. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए, उन्होंने सुरेश रैना का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

टी20 में भारत के लिए शतक बनाने वाले सबसे युवा 

यशस्वी जायसवाल – 21 वर्ष, 279 दिन, एश‍ियन गेम्स, 2023
तिलक वर्मा – 22 वर्ष, 2024 में सेंचुरियन
शुभमन गिल – 23 वर्ष, 146 दिन, 2023 में अहमदाबाद
सुरेश रैना – 23 वर्ष, 156 दिन, 2010 में साउथ अफ्रीका

वरुण चक्रवर्ती ने अश्विन को छोड़ा पीछे

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अब तक इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया है. वरुण लगातार हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं. जब भी कोई पार्टनरशिप बनती है तो वरुण उसे तोड़ने में कारगर साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक इस सीरीज में खेले तीन मैचों में 10 विकेट निकाले हैं. इसके साथ ही वरुण एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वरुण से पहले ये रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम था.

टी20सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

10 वरुण चक्रवर्ती बनाम साउथ अफ्रीका 2024 (3*)
9 रव‍िचंद्रन अश्विन बनाम श्रीलंका 2016 (3 मैच)
9 रवि बिश्नोई बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 (5)

यह भी पढ़ें: IND vs SA: वरुण चक्रवर्ती तीसरे टी20 में 2 विकेट लेते ही अश्विन को छोड़ देंगे पीछे, बना देंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने भुवनेश्वर को छोड़ा पीछे

अर्शदीप सिंह ने इस सीरीज में भारतीय टीम को बड़ा योगदान दिया है. अर्शदीप ने अपने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए और इसी के साथ वे भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. इस मुकाबले से पहले अर्शदीप, भुवनेश्वर कुमार के 90 और जसप्रीत बुमराह के 89 विकेटों से पीछे थे, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब उनके नाम 92 T20I विकेट हो गए हैं, जिससे उन्होंने भुवी और बुमराह को पीछे छोड़ दिया.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

96 – युजवेंद्र चहल (79 पारी)
92* – अर्शदीप सिंह (59 पारी)
90 – भुवनेश्वर कुमार (86 पारी)
89 – जसप्रीत बुमराह (69 पारी)
88 – हार्दिक पांड्या (94 पारी)

Exit mobile version