Vistaar NEWS

IND vs SA: किंग कोहली का तूफानी अर्धशतक, अक्षर-शिवम ने भी दिखाया दम, भारत ने अफ्रीका को दिया ये टारगेट

किंग कोहली का तूफानी अर्धशतक

IND vs SA, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताबी मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली के तूफानी अर्धशतक की मदद से 177 रनों का टारगेट सेट किया है.

अक्षर-शिवम ने भी दिखाया दम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित ब्रिगेड ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए हैं. भारत की ओर से विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए. जबकि स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शिवम दुबे ने 16 गेंदों पर 27 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए पेसर एनरिक नॉर्किया और स्पिनर केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

रोहित-सूर्या का बल्ला रहा शांत

बता दें कि भारत को पहला झटका केशव महाराज ने दिया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को 9 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं, इसके बाद महाराज ने ऋषभ पंत को भी चलता किया. पंत इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. जबकि भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खिताबी मुकाबले में सिर्फ तीन रनों का पारी खेली.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup के फाइनल में India और South Africa आमने-सामने, जबलपुर में स्कूली बच्चों ने चलाया ‘Best of Luck’ अभियान

मैच में भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 हेड टू हेड 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 14 मैच तो दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

Exit mobile version