Vistaar NEWS

IND vs SA: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुईं पूर्व क्रिकेटर्स, झूलन बोलीं- हरमन-स्मृति ने वादा पूरा किया

IND vs SA Final Jhulan Goswami

टीम इंडिया

IND vs SA: भारतीय महिला टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया है. यह वर्ल्ड कप के 52 साल के इतिहास में भारतीय टीम का पहला खिताब है. 2005 और 2017 की फाइनल हार के बाद यह जीत टीम इंडिया के लिए बेहद खास है. इस दमदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस जीत ने टीम इंडिया की कई पूर्व क्रिकेटर्स को भी भावुक कर दिया.

जीत के बाद भावुक हुईं झूलन

फाइनल में जीत के बाद भारतीय टीम की सभी खिलाड़ी स्टेडियम में विक्ट्री लैप कर रही थी. तभी मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजूम चोपड़ा मैदान पर कॉमेंट्री कर रही थी. तीनों दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिए, लेकिन कभी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाईं. विक्ट्री लैप में ही भारतीय टीम ने ट्रॉफी मिताली राज और झूलन गोस्वामी को थमा दी. दोनों दिग्गजों ने टीम के साथ जीत का जश्न मनाया. इसी दौरान झूलन भावुक हो गईं और अपने आंशू रोक नहीं सकीं.

टीम ने मेरा सपना सच किया

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद झूलन गोस्वामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह मेरा सपना था, और आपने इसे साकार कर दिया.” इसके बाद झूलन ने स्टार स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्ट पर बताया की पिछले साल कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति कौर ने उनसे वादा किया था कि मेरे लिए वर्ल्ड कप जीतेंगे. 2022 वर्ल्ड कप में हम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सके थे, लेकिन इस बार जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को मिली बंपर प्राइज मनी, दक्षिण अफ्रीका पर भी पैसों की बारिश, BCCI देगा 51 करोड़

Exit mobile version