IND vs SL 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम आज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं. टी20 विश्व कप जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद से यह पहला मौका है जब दोनों एक साथ मैदान पर उतरेंगे. कोहली और रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद कोई भी वनडे नहीं खेला है.
T20I Series ✅
It’s now time for ODIs 😎🙌#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/FolAVEn3OG
— BCCI (@BCCI) August 1, 2024
भारतीय टीम ने हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 3-0 से जीत ली. युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को सीरीज जीतने में मदद की है. लेकिन अब वनडे फॉर्मेट में वापसी हो रही है और रोहित और विराट के आने से टीम की ताकत और बढ़ जाएगी. दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में बेहद सफल रहे हैं और उनसे बड़े शतकों की उम्मीद है.
श्रीलंकाई टीम भी इस सीरीज में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार है. हालांकि, टीम इंडिया के सामने उनका काम आसान नहीं होगा. भारतीय टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा प्रतिभा भी मौजूद है. अगर भारतीय टीम ने अपने खेल को बरकरार रखा तो श्रीलंकाई टीम के लिए मुश्किल हो सकती है.
भारत vs श्रीलंका हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 99 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. 11 मैचों बेनतीजा और एक मैच टाई रहा. भारत अगर यह मैच जीतता है तो श्रीलंका के खिलाफ जीत का शतक पूरा हो जाएगा.
कैसा होगा मौसम का मिजाज?
मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे मैच प्रभावित हो सकता है. कोलंबो में शुक्रवार शाम को बारिश हो सकती है. अगर बारिश होती है तो ये लगातार तीसरा मैच बारिश प्रभावित होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, कामिंदु मेंडिस, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालगे, अकिला धनंजय और असिथा फर्नांडो.
यह भी पढ़ें- India in Olympics: मेडल्स की हैट-ट्रिक लगाने उतरेंगी मनु भाकर, जानें सातवें दिन भारतीय टीम का शेड्यूल