Vistaar NEWS

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IND vs SL

IND vs SL

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. आज 30 जुलाई को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे मैच में जीत के साथ इतिहास रच सकती है. तीसरा मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से श्रीलंका के पल्लीकेले में खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज जीत ली है. अब तीसरे और अंतिम मैच में जीत के साथ भारतीय टीम श्रीलंकाई धरती पर पहली बार तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने का इतिहास रच सकती है.

भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की और दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया और सीरीज अपने नाम कर ली. अब तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय टीम का लक्ष्य श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना होगा.

दोनों टीमों की संभावित 11

भारत: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस.

यह भी पढ़ें- India in Olympics: शूटिंग में मनु भाकर से एक और मेडल की उम्मीद, जानें चौथे दिन का शेड्यूल

Exit mobile version