Vistaar NEWS

IND vs WI 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में दूसरे दिन भारत ने बनाई 286 रन की बढ़त, राहुल के बाद जडेजा-जुरेल ने भी जड़े शतक

IND vs WI 1st Test Day 2 LIVE

ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा

IND vs WI 1st Test: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. आज दूसरे दिन के खेल के बाद भारत ने 5 विकेट गवाकर 448 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडे़जा (109) और वाशिंगटन सुंदर (09) नाबाद हैं. टीम की बढ़च 286 रन की हो चुकी है.

टीम इंडिया ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी की है. ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़े हैं. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली है. बता दें कि पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने क्रिकेट में किया ‘आजाद कश्मीर’ का जिक्र, मचा बवाल, एक्शन की मांग पर अब दी सफाई

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स

किशन डंडौतिया

भारत ने 5 विकेट गवाकर 439 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (101) और वाशिंगटन सुंदर (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 277 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

ध्रुव जुरेल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है. इससे पहले टेस्ट में उनका 90 का हाई स्कोर था, जो उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 विकेट गवाकर 384 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (79) और ध्रुव जुरेल (97) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 222 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 विकेट गवाकर 363 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (67) और ध्रुव जुरेल (88) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 200 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 विकेट गवाकर 346 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (60) और ध्रुव जुरेल (80) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 186 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

दूसरे दिन टी तक भारत ने 4 विकेट गवाकर 326 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (50) और ध्रुव जुरेल (68) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 164 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

रवींद्र जडेजा ने अहमदाबाद टेस्ट में अपने करियर का 28वां अर्धशतक जड़ दिया है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 विकेट गवाकर 317 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (42) और ध्रुव जुरेल (67) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 155 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

ध्रुव जुरेल ने जड़ी फिफ्टी, भारत की बढ़त 126 रनों की हो गई है.

किशन डंडौतिया

जडेजा और जुरेल के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 विकेट गवाकर 274 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (27) और ध्रुव जुरेल (43) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 112 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 4 विकेट गवाकर 247 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (17) और ध्रुव जुरेल (26) बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 85 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

दूसरे दिन लंच के बाद भारत को चौथा झटका लग गया है. वारिकन ने राहुल को भेजा पवेलियन.

किशन डंडौतिया

दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गवाकर 218 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और ध्रुव जुरेल बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम की बढ़त 56 रन की हो गई है.

किशन डंडौतिया

केएल राहुल ने 190 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है. यह उनका 11वां टेस्ट शतक है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 3 विकेट गवाकर 299 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (98) और ध्रुव जुरेल (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 3 विकेट गवाकर 199 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (93) और ध्रुव जुरेल (3) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

चेज ने गिल को पवेलियन भेज वेस्टइंडीज को तीसरी सफलता दिला दी है. गिल ने 50 रन की पारी खेली.

किशन डंडौतिया

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 94 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 2 विकेट गवाकर 181 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (79) और शुभमन गिल (48) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत ने 2 विकेट गवाकर 177 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (76) और शुभमन गिल (44) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

केएल राहुल और शुभमग गिल के बीच 109 गेंदों में 50 रन की पारर्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

भारत ने 2 विकेट गवाकर 136 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (62) और शुभमन गिल (20) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

अहमदाबाद में दुसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है. राहुल और गिल क्रीज पर.

किशन डंडौतिया

पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज के 162 रन के जबाव में 2 विकेट गवाकर 121 रन बना लिए थे. केएल राहुल (53) और कप्तान शुभमन गिल (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Exit mobile version