Vistaar NEWS

IND vs WI 1st Test: पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट गंवाकर बनाए 121 रन, केएल राहुल की फिफ्टी

IND vs WI

केएल राहुल

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके जबाव में भारतीय टीम ने 2 विकेट गवाकर 121 रन बना लिए है. केएल राहुल (53) और कप्तान शुभमन गिल (18) रन बनाकर नाबाद हैं.

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज: टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स

किशन डंडौतिया

भारत ने 35 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 121रन बना लिए हैं. राहुल (53) और गिल (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे हैं.

किशन डंडौतिया

अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज पहली पारी में 162 रन पर सिमत गई है. मेहमानों के लिए जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली. भारत के लिए सिराज ने 4 और बुमराह ने तीन विकेट झटके.

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज के 159 रन के स्कोर पर 9 विकेट गिर गए हैं.

किशन डंडौतिया

ग्रीव्स को मिला जीवनदान, केएल राहुल ने टपकाया कैच

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज ने 36 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट गवाकर 138 रन बना लिए हैं. पियरे (11) और ग्रीव्स (25) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज ने 29 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट गवाकर 119 रन बना लिए हैं. पियरे (4) और ग्रीव्स (13) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

मोहम्मद सिराज ने लंच के बाद होप को पवेलियन भेजकर वेस्टइंडीज की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज ने 26 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 99 रन बना लिए हैं. चेज (24) और ग्रीव्स (6) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज ने पहले दिन लंच तक 5 विकेट गवाकर 90 रन बना लिए हैं. चेज (22) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को लिए सिराज ने 3, बुमराह-कुलदीप ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

किशन डंडौतिया

कुलदीप यादव ने होप को पवेलियन भेज कर भारत को 5वीं सफलता दिला दी है.

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज ने 22 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 87 रन बना लिए हैं. चेज (21) और होप (24) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज ने 17 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 61 रन बना लिए हैं. चेज (9) और होप (10) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

अहमदाबाद में छाए सिराज!

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज ने 14 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 51 रन बना लिए हैं. चेज (5) और होप (4) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही है. 11 ओवर के खेल के बाद 42 के स्कोर पर 4 विकेट गवा दिए है. भारत को सिराज ने 4 सफलताएं दिला दी हैं.

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाज़े, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स

किशन डंडौतिया

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

किशन डंडौतिया

वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने अहमदाबाद टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है.

Exit mobile version