Vistaar NEWS

कप्तान शुभमन गिल के साथ कन्फ्यूजन और रन आउट हो गए यशस्वी जायसवाल, दोहरे शतक से चूके, Video

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Run Out: दिल्ली में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए. जायसवाल 175 रनों की शानदार पारी खेलकर रन आउट हो गए. पहले दिन के खेल में 150 रन पूरे करने वाले जायसवाल से उम्मीद की जा रही थी कि वे अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे. लेकिन दुर्भाग्य से वे रन आउट के तौर पर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि, इस आउट को लेकर भी मैदान पर तनातनी का माहौल देखने को मिला.

जायसवाल ने जेडन सील्स की एक फुलर लेंथ को मिड-ऑफ की तरफ खेला और रन लेने के लिए निकल पड़े. लेकिन गिल ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिससे गलतफहमी की स्थिति पैदा हुई. इसके बाद यशस्वी ने क्रीज पर वापस लौटने की कोशिश की. उसी वक्त चंद्रपॉल ने गेंद विकेटकीपर टेविन इमलाच के पास भेज दी और इस तरह जायसवाल रन आउट हो गए.

गिल ने नहीं दिखाई रन लेने में दिलचस्पी

वहां रन की गुंजाइश कम थी क्योंकि गेंद तेजी से चंद्रपॉल के पास गई थी. फिर भी जायसवाल रन लेने के लिए दौड़े लेकिन गिल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो आधे पिच से उनको वापस लौटना पड़ा. चंद्रपॉल का थ्रो विकेटकीपर के पास पहुंचा और वे रन आउट हो गए. इसके बाद जायसवाल बेहद निराश नजर आए. उनकी निराशा स्वभाविक भी थी, क्योंकि वे दोहरे शतक से केवल 25 रन दूर थे और अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. जाते-जाते उन्होंने गिल से कुछ बातचीत भी की.

मजबूत स्थिति में भारत

हालांकि, भारत दूसरे टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में है. लंच तक भारत ने 427 रन बना लिए हैं और अभी 6 विकेट शेष है. कप्तान गिल 75 रन और ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर नाबाद हैं. आज के खेल में जायसवाल के विकेट गिरने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी आए और उन्होंने 43 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा, 2 विकेट खोकर बनाए 318 रन, यशस्वी जायसवाल का शतक

वहीं यशस्वी जायसवाल की बात करें तो अभी तक उन्होंने 26 टेस्ट मैचों की 48 पारियों में 52.60 की औसत से 2420 रन बनाए हैं. 23 वर्षीय यशस्वी ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.

Exit mobile version