Vistaar NEWS

IND vs WI: कल अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरु होगा टेस्ट एक्शन, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs WI 1st Test

गौतम गंभीर और शुभमन गिल

IND vs WI: कल अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. मैच के लिए टीम इंडिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास शुरु कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दमदार विदेशी सीरीज के बाद भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के लिहाज से सीरीज टीम के लिए अहम है. लेकिन मैच से पहले टीम सेलैक्शन बड़ा सिरदर्द बन सकता है. आइए देखते हैं भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कौनसे खिलाड़ी शामिल होंगे.

तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया 3 स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. सुंदर, पटेल और यादव के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज होंगे. वहीं, नितीश रेड्डी भी टीम को गेंदबाजी का विकल्प देते हैं. इसके बाद बल्लेबाजी में जायसवाल और राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. तीसरे स्थान पर साई सुदर्शन और चौथे स्थान शुभमन गिल बल्लेबाजी करेंगी. इंग्लैंड में चोट के बाद पंत की वापसी नहीं हुई है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल मैदान पर उतर सकते हैं.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों के बीच अब तक खेले गए 100 टेस्ट मैचों में से वेस्टइंडीज ने 30 और भारत ने 23 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि, 47 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, अगर हालिया मैचों को देखें तो वेस्टइंडीज भारत के आस-पास भी नजर नहीं आती है. भारतीय टीम ने पिछले 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: अब वर्ल्ड कप में भी भारत-पाक मैच में ‘नो हेंडशेक’! जानें क्या है आईसीसी का नियम

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन. जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स

Exit mobile version