Vistaar NEWS

IND vs ZIM: चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

ind vs zim t20 series

यशस्वी जायसवाल व शुभमन गिल

IND vs ZIM T20 Series: भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी20 मुकाबले में हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है. जिम्बाब्बे ने भारत को 153 रनों का टारगेट दिया था जिसे भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 16वें ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स ने दमदार बैटिंग की और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. खासकर, यशस्वी जायसवाल शुरू से ही आक्रामक मूड में नजर आ रहे थे. जायसवाल ने 93 रनों की नाबाद पारी के लिए 53 गेंदें खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 58 रनों की नाबाद पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को हराकर जिम्बाब्बे ने ये संकेत जरूर दिया था कि भारत की अनुभवहीन और युवाओं की टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं होगा. लेकिन भारत की युवा टीम ने दूसरे मुकाबले में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है और यह बता दिया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के इस फॉर्मैट से संन्यास लेने के बाद टीम का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.

चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराया

चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने वाली टीम इंडिया को पहली सफलता के लिए 9वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा. इस ओवर में अभिषेक शर्मा ने ओपनर मरुमानी को चलता कर मेजबानों को पहला झटका दिया. वहीं शिवम दुबे ने अगले ही ओवर में मदवेरे को विदा कर दूसरी सफलता दिलाई. जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सिकंदर रजा ने बनाए. उन्होंने 46 रनों की पारी खेली. जबकि भारत की तरफ से खलील अहमद ने 2 विकेट लिए. साथ ही शिवम दुबे, देशपांडे, अभिषेक शर्मा और सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

Exit mobile version