Vistaar NEWS

IND vs SA Final: विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन बनी भारत की बेटियां, साउथ अफ्रीका को फाइनल में दी मात

IND vs SA Final

भारतीय टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final LIVE: भारतीय महिला टीम ने ODI वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. ये पहला मौका है जब हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीता है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके और 58 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली. वहीं शेफाली वर्मा ने 2 विकेट झटके और श्री चरणी ने एक शिकार किया.

शेफाली की शानदार फिफ्टी

बल्लेबाजी में भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. 2 विकेट झटकने वाली शेफाली प्लेयर ऑफ द फाइनल भी रहीं. वहीं दीप्ति को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. दीप्ति शर्मा ने फाइनल में 5 विकेट लेने के साथ ही 58 रनों की पारी भी खेली. इसके अलावा, स्मृति मंधाना ने 45 रन की उपयोगी पारी खेली. जबकि आखिरी ओवरों में ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 34 रन बनाकर भारत को 300 के स्कोर के करीब पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: अमनजोत ने वोलवार्ट का कैच नहीं, वर्ल्ड कप की ‘ट्रॉफी’ लपक ली थी, दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान को नहीं हो रहा था यकीन, VIDEO

भारतीय टीम बनी चैंपियन

भारतीय टीम सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची थी. वहीं, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात दी थी. भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी और आखिरकार होम ग्राउंड पर भारतीय टीम ने पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया.

Kamal Tiwari

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 175-5

भारत ने 5 विकेट झटककर मैच पर पकड़ बना ली है.

Kamal Tiwari

दीप्ति ने दिलाई भारत को 5वीं सफलता

जाफ्ता 16 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की गेंद पर आउट हुई.

Kamal Tiwari

शेफाली ने झटका दूसरा विकेट

कैप को शेफाली ने चलता कर SA को बड़ा झटका दिया है.

Kamal Tiwari

शेफाली ने दिलाया ब्रेकथ्रू

शेफाली ने अपने पहले ही ओवर में लुस को पवेलियन भेजकर साझेदारी तोड़ दी. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 122-3

Kamal Tiwari

कप्तान वुल्फार्ट की फिफ्टी

कप्तान वुल्फार्ट ने फिफ्टी जड़ दी है, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100- 2 है.

Kamal Tiwari

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 78-2

15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. कप्तान वुल्फ़ार्ट 43 रनों पर और लुस 7 रनों पर खेल रही हैं.

Kamal Tiwari

दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, चरणी ने बॉश को भेजा पवेलियन, स्कोर 62-2

Kamal Tiwari

भारत ने 7 विकेट खोकर बनाए 298 रन

Kamal Tiwari

भारत का स्कोर 280 के पार

दीप्ति ने 50 रन पूरे कर लिए हैं, ऋचा 34 रनों पर खेल रही हैं.

Kamal Tiwari

हरमन आउट

भारत को चौथा झटका लगा है. हरमनप्रीत 20 रन बनाकर आउट हो गईं.

Kamal Tiwari

भारत के 200 रन पूरे

भारत ने 35 ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं और 3 विकेट गंवाए हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने 28 ओवर के खेल के बाद 2 विकेट गवाकर 166 रन बना लिए हैं. हरमनप्रीत कौर (0) और जेमिमा रोड्रग्स (23) बल्लेबाजी कर रही हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम को शेफाली वर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा है. शेफाली ने 87 रन की दमदार पारी खेली है.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने 25 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 151 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा (78) और जेमिमा रोड्रग्स (18) बल्लेबाजी कर रही हैं.

Kamal Tiwari

शेफाली वर्मा की फिफ्टी

शेफाली वर्मा फिफ्टी जड़ चुकी हैं और जेमिमा उनके साथ क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 23 ओवर के बाद 140-1

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने 14 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 80 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा (38) और स्मृति मंधाना (33) बल्लेबाजी कर रही हैं.

किशन डंडौतिया

शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच 42 गेंदों में 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने 7 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 51 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा (22) और स्मृति मंधाना (21) बल्लेबाजी कर रही हैं.

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम ने 3 ओवर के खेल के बाद बिना कोई विकेट गवाए 13 रन बना लिए हैं. शेफाली वर्मा (6) और स्मृति मंधाना (5) बल्लेबाजी कर रही हैं.

किशन डंडौतिया

भारत (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

किशन डंडौतिया

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

किशन डंडौतिया

साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

किशन डंडौतिया

मुंबई मे लगातार बारिश हो रही है. मैदान पर कवर्स लगाए और हटाए जा रहा हैं.

किशन डंडौतिया

आज मैच नहीं हो पाता है, तो मैच का फैसला कल रिजर्व डे में होगा. लेकिन अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को संय्कुत विजेता घोषित कर दिया जा सकता है.

किशन डंडौतिया

मुंबई में बारिश के चलते टॉस में देरी हो गई है.

किशन डंडौतिया

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसेन, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

Exit mobile version