Asia Cup Rising Stars 2025: कल भारत ए और ओमान के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का मुकाबला खेला गया. दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंडिया-ए ने ओमान को 6 विकेट से हार दिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ओमान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ओमान ने 20 ओवरों ने 7 विकेट गवाकर 135 रन बनाए. जिसके जबाव में भारतीय टीम ने 19वें ओवर में हर्ष दुबे की शानदार फिफ्टी के दम पर जीत हांसिल की. हर्ष दुबे को अहम योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 53 रन की पारी के साथ एक विकेट की हासिल किया.
For his stellar all-round performance, including a match-winning half-century, Harsh Dubey is the Player of the Match. 👏
— BCCI (@BCCI) November 18, 2025
With this victory, India A have qualified for the semi-finals! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/F9u6OP8Yqd#RisingStarsAsiaCup pic.twitter.com/Yeb4qMIr0k
यह भी पढ़ें: “टीम में कन्फ्यूजन बहुत ज्यादा है”, कोलकाता टेस्ट में भारत की हार के बाद मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत ए: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, गुरजापनीत सिंह, विजयकुमार वैशाक, सुयश शर्मा.
ओमान: हम्माद मिर्जा, करण सोनावले, वसीम अली, नारायण सैशिव, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, सुफयान महमूद, मुजाहिर रजा, समय श्रीवास्तव, शफीक जान, जय ओडेड्रा.
