Vistaar NEWS

Asia Cup Final में आज भारत-पाक की भिड़ंत, दुबई के मैदान में होगा ‘महासंग्राम’, टीम इंडिया करेगी प्लेइंग 11 में बदलाव?

Asia Cup 2025 Final Match India vs Pakistan

एश्यिा कप 2025 फाइनल इंडिया-पाकिस्‍तान मैच

IND vs PAK Asia Cup Final: एशिया कप 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की दो बार भिड़ंत हो चुकी है और दोनों ही मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह परास्त किया है. यह तीसरा मौका होगा जब इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.

पाक को दो बार रौंद चुकी है टीम इंडिया

लीग मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने सुपर 4 में पाकिस्तान को एक बार फिर मार दी थी. हालांकि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी की थी लेकिन, भारतीय फील्डर्स का भी इसमें योगदान रहा था, जिन्होंने कई कैच ड्रॉप किए थे.

फॉर्म में हैं भारतीय बल्लेबाज

भारतीय बैटिंग की बात करें, तो अभी तक अभिषेक शर्मा जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. वहीं शुभमन गिल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने भी बल्ले से जौहर दिखाए हैं.

कुलदीप की फिरकी ने विरोधी बल्लेबाजों को खूब नचाया

गेंदबाजी में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है और कुलदीप यादव ने अब तक एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ वे अलग ही लय में नजर आए हैं. पाक बल्लेबाज़ कुलदीप की गेंद को पढ़ पानी में नाकाम रहे हैं और इसकी वजह से कुलदीप उनके लिए और ज्यादा घातक सिद्ध होते रहे हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की है.

जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी

श्रीलंका के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में भारत ने जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था, जो फाइनल में वापसी करेंगे. ऐसे में अर्शदीप को जगह खाली करनी होगी. वहीं शिवम दुबे हर्षित राणा को रिप्लेस करेंगे. ऐंठन की वजह से एक ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान से बाहर रहे हार्दिक पांड्या भी इस मैच में नजर आएंगे. अभिषेक को भी यही दिक्कत थी लेकिन मैनेजमेंट ने साफ किया है कि दोनों खिलाड़ियों की ऐंठन की समस्या गंभीर नहीं है और प्लेइंग इलेवन में दोनों प्लेयर नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी, फाइनल में भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

41 सालों में पहली बार फाइनल में भारत-पाक

फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम को चेताया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम मजबूत भारतीय टीम के सामने किस तरह का प्रदर्शन करती है. एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा. हालांकि मैच के अलावा ‘नो हैंडशेक’ पर भी एक बार फिर से नजरें रहेगी. भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबले में भी यह नजर आ सकता है. दुबई में खेला जाने वाला फाइनल भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा.

Exit mobile version