Vistaar NEWS

IND vs NZ 2nd T20: ईशान-सूर्या के ‘तूफान’ में उड़ी न्यूजीलैंड, रायपुर टी20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से रौंदा

Captain Surya Kumar Yadav and Ishan Kishan played brilliant innings.

कप्तान सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन ने विस्फोटक पारी खेली.

IND vs NZ 2nd T20: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंद दिया. भारत ने न्यूजीलैंड के 209 रनों के टारगेट को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकमार यादव (81*) और ईशान किशन (76) ने विस्फोटक पारी खेली.

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी. संजू सैमसन 6 और अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन ईशान किशन ने क्रीज पर आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. ईशान किशन ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और टीम में वापसी के बाद दूसरा मुकाबला खेलते हुए 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेली. किशन ने अपनी पारी में 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े.

दूसरी तरफ, सूर्यकुमार का बल्ला भी अरसे बाद गरजा. कप्तान सूर्या ने 36 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के थे. इसके अलावा शिवम दुबे ने 17 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाकर मेहमान टीम के खिलाफ टीम इंडिया को लगातार दूसरी जीत दिलाई.

लाचार नजर आए कीवी गेंदबाज

न्यूजीलैंड की तरफ से डफी और हेनरी ने जरूर 1-1 विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने लाचार नजर आए. फोक्स ने महज 3 ओवरों में 67 रन लुटाए, जबकि कप्तान सैंटनर भी मंहगे साबित हुए और 2 ओवर में 27 रन खर्च किए.

सूर्या की फॉर्म में वापसी

कीवी टीम के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज में कप्तान सूर्या का फॉर्म में लौटना अच्छे संकेत हैं. वहीं ईशान की आज की पारी भी बेहद खास रही है. ईशान ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाया है कि किस कदर वे विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. बता दें 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.

ये भी पढे़ं: “विराट को टेस्ट छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था”, इस पूर्व क्रिकेटर का संजय मांजरेकर पर तीखा पलटवार

Exit mobile version