India in Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए नौवां दिन काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. कई भारतीय खिलाड़ी पदक की दौड़ में शामिल हैं. टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मुक्केबाज़ लोवलिना बोरगोहेन के पास पेरिस में भी मेडल जीतने का सुनहरा मौका है. वह महिलाओं की 75 किलो वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी. वहीं बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब उनका मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेलेसन से होगा. यह एक कठिन मुकाबला होगा लेकिन लक्ष्य सेन ने दिखा दिया है कि वह बड़े खिलाड़ियों को हराने की काबिलियत रखते हैं.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वह क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान पर उतरेगी. विरोधी टीम का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है लेकिन भारतीय टीम का लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचना होगा. इनके अलावा तीरंदाजी, निशानेबाजी, एथलेटिक्स और अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे.
नौवें दिन भारत का शेड्यूल
निशानेबाजी
महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (दूसरा दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन पहला चरण :विजयवीर सिद्धू और अनीश : दोपहर 12.30 बजे से
गोल्फ
पुरुष राउंड 4 (स्ट्रोक प्ले) – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर – दोपहर 12:30 बजे
हॉकी
भारत vs ब्रिटेन पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल : दोपहर 1.30 बजे से
एथलेटिक्स
महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर :पारुल चौधरी – दोपहर 1.35 बजे
पुरुष लंबी कूद क्वालिफिकेशन: जेस्विन एल्ड्रिन – दोपहर 2.30 बजे से
मुक्केबाजी
महिला 75 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन vs चीन की लि कियान : दोपहर 3.02 बजे से
बैडमिंटन
पुरुष एकल सेमीफाइनल लक्ष्य सेन vs विक्टर एक्सेलेसन (डेनमार्क) दोपहर 3.30 बजे से
सेलिंग बोटिंग
पुरुष डिंगी रेस सात और आठ : विष्णु सरवनन , दोपहर 3.35 बजे से
महिला डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन, शाम 6.05 बजे से
यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election: नीतीश और बीजेपी की टेंशन बढ़ाने की तैयारी में तेजस्वी! 15 अगस्त से शुरू करेंगे नई अभियान