Vistaar NEWS

India in Olympics: एक और मेडल पर निशाना लगाएंगी मनु भाकर! दीपिका-भजन से भी उम्मीद, जानें आठवें दिन भारत का शेड्यूल

India in Olympics

India in Olympics

India in Olympics: भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान को जारी रखे हुए हैं. भारत ने पेरिस में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. ओलंपिक 2024 के सातवें दिन लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया. सेन ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी है. अब सेन मेडल से सिर्फ एक जीत दूर है. मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बनाई और एक मेडल उम्मीद जगा दी. यह भारतीय निशानेबाजी के लिए एक महत्वपूर्ण मुकाबला है और मनु के पास पदक जीतने का सुनहरा मौका होगा.

आठवें दिन राइजा ढिल्लन, महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका स्कीट क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे. दीपिका कुमारी और भजन कौर महिलाओं की रिकर्व में राउंड ऑफ 16 से लेकर मेडल राउंड तक का सफर तय करेंगी. भारतीय महिला तीरंदाजी टीम के लिए यह एक महत्वपूर्ण चरण है. निशांत देव पुरुषों के 71 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे. निशांत के पास पदक जीतने का अच्छा मौका है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. गोल्फ में गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा पुरुषों के इंडिविजुअल स्ट्रोक प्ले के तीसरे राउंड में खेलेंगे. भारतीय गोल्फरों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.

आठवें दिन भारत का शेड्यूल

निशानेबाजी  

पुरुष स्कीट क्वाल‍िफ‍िकेशन (दूसरा द‍िन): अनंतजीत स‍िंंह नरुका

महिला स्कीट क्वालिफिकेशन (पहला दिन): रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30

महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल ): मनु भाकर (दोपहर 1.00 बजे )

गोल्फ

पुरुष राउंड 3 (स्ट्रोक प्ले) – शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर – दोपहर 12:30 बजे

तीरंदाजी  

महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : दीपिका कुमारी vs मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) दोपहर 1.52 बजे 

महिला व्यक्तिगत ( 1/8 एलिमिनेशन ) : भजन कौर vs डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया), दोपहर 2.05 बजे  

सेल‍िंग बोटिंग

पुरुष डिंगी (रेस पांच ): विष्णु सरवनन – दोपहर 3. 45 बजे 

पुरुष डिंगी (रेस छह ): विष्णु सरवनन – दोपहर 4. 53 बजे 

महिला डिंगी (रेस पांच ): नेत्रा कुमानन – दोपहर 5. 55 बजे

महिला डिंगी (रेस छह ): नेत्रा कुमानन – शाम 7. 03 बजे

मुक्केबाजी

पुरुष वेल्टरवेट ( क्वार्टर फाइनल ) 71 KG : निशांत देव vs मार्को वेरडे (मैक्सिको ): रात 12. 18 बजे

यह भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या? रोहित-सूर्यकुमार समेत इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी टीम

 

Exit mobile version