Vistaar NEWS

India in Olympics: आज एक्शन में मनिका बत्रा और दीपिका कुमारी, जानें पांचवें दिन भारतीय टीम का शेड्यूल

India in Olympics

India in Olympics

India in Olympics: पेरिस में आयोजित किए जा रहे 33वें ओलंपिक खेलों में अब तक के चार दिनों के एक्शन के बाद भारत ने दो बॉन्ज मेडल जीते हैं. ये दोनों मेडल शूटिंग में आए हैं. मनु भाकर ने पहले महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में बॉन्ज मेडल हासिल किया और उसके बाद मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर बॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 

31 जुलाई को भारत के पांचवें दिन के शेड्यूल में कोई भी एथलीट मेडल इवेंट में हिस्सा लेते हुए नहीं दिखाई देंगे. टेबल टेनिस में इतिहास रचने वाली मनिका बत्रा आज अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलते नजर आएंगी. बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलते नजर आएंगे. शूटिंग में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले की नजरें 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालीफिकेशन पर होंगी.

पांचवें दिन का शेड्यूल

निशानेबाजी

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालिफिकेशन: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले – दोपहर 12:30 बजे

ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी – दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन

महिला सिंगल (ग्रुप स्टेज): पीवी सिंधु vs क्रिस्टिन कुउबा (एस्टोनिया) – दोपहर 12:50 बजे 

पुरुष सिंगल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन vs जोनाटन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) – दोपहर 1:40 बजे

पुरुष सिंगल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणॉय vs डुक फाट ले (वियतनाम) – रात 11 बजे

टेबल टेनिस

महिला सिंगल प्री-क्वार्टर फाइनल: मनिका बत्रा- रात 8:30 बजे

महिला सिंगल (अंतिम 32 दौर): श्रीजा अकुला vs जियान जेंग (सिंगापुर) – दोपहर 2:20 बजे

मुक्केबाजी

महिला 75 किग्रा (अंतिम 16 दौर): लवलीना बोरगोहेन vs सुन्निवा हॉफस्टेड (नॉर्वे) – दोपहर 3:50 बजे

पुरुषों 71 किग्रा (अंतिम 16 दौर): निशांत देव vs जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो (इक्वाडोर) – रात 12:18 बजे

तीरंदाजी

महिला सिंगल: अंतिम 64 चरण: दीपिका कुमारी – दोपहर 3:56 बजे

पुरुष सिंगल: अंतिम 64 चरण: तरुणदीप राय – रात 9:15 बजे

घुड़सवारी

व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाला – दोपहर 1:30 बजे

यह भी पढ़ें- IND vs SL T20: भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर किया क्लीन स्वीप, सूर्यकुमार ने गेंदबाजी में दिखाया दम 

Exit mobile version