Vistaar NEWS

India in Olympics: ओलंपिक्स के पहले दिन एक्शन में दिखेंगे शूटिंग, बैडमिंटन और हॉकी के सितारे, देखें भारतीय टीम का शेड्यूल

India in Olympics

India in Olympics

India in Olympics: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का आगाज़ भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ और ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहले दिन की खेल गतिविधियाँ शुरू होंगी. भारतीय खेल प्रेमियों की नजरें इस दिन भारतीय शूटर्स, शटलर्स और पुरुष हॉकी टीम पर होंगी. आज भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल आ सकता है. आज के दिन भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें शूटिंग, बैडमिंटन और हॉकी काफी अहम होगा.

शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम का आज मेडल राउंड भी खेला जाएगा. इस मिक्स्ड टीम में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल शामिल है. पहले 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन राउंड होंगे. क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी, फिर मेडल राउंड दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे. यह देखना होगा कि आज भारत को पहला मेडल मिल पाता है या नहीं. 

पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत का पूरा कार्यक्रम ( समय IST)

शूटिंग

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन – संदीप-एलावेनिल और अर्जुन-रमिता  (दोपहर 12.30 बजे)

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक और कांस्य पदक मैच  (दोपहर 2 बजे)

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन – अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर 2 बजे)

10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन – मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम 4 बजे)

हॉकी

पुरुष हॉकी पूल बी मैच – भारत vs न्यूजीलैंड – (रात 9 बजे)

बैडमिंटन

पुरुष सिंगल, ग्रुप एल मैच – लक्ष्य सेन vs केविन कॉर्डन ( 7.10 बजे)

पुरुष डबल्स , ग्रुप सी मैच – सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी vs लुकास कोरवी और रोनन लाबर ( 8 बजे)

महिला डबल्स , ग्रुप सी मैच – अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो vs किम सो यियोंग और कोंग ही योंग ( 11.50 बजे)

टेनिस

पुरुष डबल्स पहला राउंड – रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी vs एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फेबियन रेबुल ( 4.30 बजे)

टेबल टेनिस

पुरुष सिंगल प्रारंभिक राउंड – हरमीत देसाई vs जैद अबो यमन – 7.15 बजे

रोइंग

पुरुष सिंगल स्कल्स हीट – बलराज पंवार (हीट 1 दोपहर 12.30 बजे)

मुक्केबाजी

महिलाओं की 54 किग्रा प्रीलिम्स राउंड ऑफ 32 – प्रीति पवार vs थि किम आह वो – सुबह 12.02 बजे (28 जुलाई)

यह भी पढ़ें- पेरिस में Olympics 2024 का भव्य आगाज, सीन नदी पर लहराया भारतीय तिरंगा, पीवी सिंधु-शरत कमल बने ध्वजवाहक

Exit mobile version