Vistaar NEWS

Team India: U19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी

Ayush Mhatre

आयुष म्हात्रे

Team India: बीसीसीआई ने अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. अगले साल जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक 5 बार (2000, 2008, 2012, 2018, 2022) खिताब अपने नाम किया है.

आयुष म्हात्रे की कप्तानी

बीसीसीआई ने आयुष म्हात्रे पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान बनाया है. हालांकि, आयुष और उप-कप्तान विहान मल्होत्रा फिलहाल कलाई की चोट से जूझ रहे हैं. इसी कारण वे वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. उम्मीद है कि वे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़ जाएंगे.

वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी नजरें

टीम में सबसे चर्चित नाम 14 वर्षीय बल्लेबाजी सनसनी वैभव सूर्यवंशी का है. हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी बनने और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद वैभव से वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं. वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वैभव को टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: VHT 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह का ‘रॉकेट’ अवतार, महज 56 गेंदों में ठोका शतक

U19 वर्ल्ड कप के लिए टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश सिंह (विकेट कीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन.

Exit mobile version