Vistaar NEWS

India T20 World Cup 2026 Squad: टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की वापसी

india t20 world cup squad announced

टीम इंडिया (फोटो- BCCI)

India T20 World Cup 2026 Squad: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो गई है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. भारतीय टीम इस फॉर्मैट में वर्तमान चैंपियन है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था.

ईशान किशन की वापसी

बीसीसीआई की बैठक के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की घोषणा की गई. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. वहीं उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. इस टीम में दो विकेटकीपर हैं जिनमें संजू सैमसन और ईशान किशन को शामिल किया गया है. ईशान किशन की 2 साल बाद टीम में वापसी हुई है.

ईशान ने हालिया SMAT में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है. गिल इस छोटे फॉर्मैट में पिछले कुछ समय से अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. चोट से लौटने के बाद गिल पुरानी लय बरकरार नहीं रख सके और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. वहीं रिंकू सिंह को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, ईशान किशन

ये भी पढ़ें: “टीम के शेड्यूल की होगी समीक्षा”, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ टी20 रद्द होने के बाद BCCI का बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी यही टीम

BCCI की तरफ से कहा गया है कि यही टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. शुभमन की गैरमौजूदगी में संजू और अभिषेक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार, हार्दिक, शिवम दुबे बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. गेंदबाजी में कुलदीप के साथ वरुण और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन की कमान संभालेंगे. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित रैना के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Exit mobile version