Vistaar NEWS

टेस्ट में घर पर विदेशी टीमों के हाथों फजीहत, न प्लानिंग दिखती न टीम कॉम्बिनेशन… कब ‘गंभीर’ होंगे हेड कोच?

Gautam Gambhir IND vs SA

गौतम गंभीर

Team India: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद, भारतीय टेस्ट क्रिकेट का पतन देखने को मिल रहा है. आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार (0-2) ने भारतीय क्रिकेट टीम और कोच गंभीर पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. यह हार सिर्फ एक सीरीज की हार नहीं है, बल्कि घरेलू मैदान पर सालों से चले आ रहे भारत के वर्चस्व को भी तगड़ा झटका है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस हार से पहले, पिछले साल भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घरेलू सीरीज (0-3) में हार झेलनी पड़ी थी. इन दोनों हारों ने मिलकर कई ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखे गए थे. पूर्व भारतीय सेलेक्टर वेंकटेश प्रसाद ने कोच गंभीर और टीम की स्ट्रेटरजी पर सवाल उठाए हैं.

कई प्रयोग और खराब स्ट्रेटरजी

कोच गंभीर के कार्यकाल में नंबर 3 की अहम जगह पर लगाता प्रयोग किए जा रहे हैं. हर दूसरी सीरीज में अलग-अलग बल्लेबाजों को इस नंबर पर आजमाया जा रहा है. पिछले 14 महीनों नें 7 खिलाड़ियों के तीसरे नंबर पर उतारा है. शुभमन गिल के बाद साई सुदर्शन और फिर वॉशिंगटन सुंदर को इस जगह पर उतारना, टीम मैनेजमेंट की कन्फ्यूजन को दिखाता है.

इसके साथ टेस्ट क्रिकेट के पारंपरिक तरीके से खेलने की बजाय कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. टी20 और वनडे की तरह टेस्ट में ऑलराउंडरों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. जो टेस्ट क्रिकेट के बेसिक नेचर के खिलाफ है. टेस्ट में टीमें हमेशा से ही स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के दम पर ही आगे बढ़ती नजर आई हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों में भारत 2-3 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतरा है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीकी कोच के विवादित बयान पर भड़के लोग, जानें क्रिकेट में ‘Grovel’ शब्द का क्या है इतिहास

अनचाहे रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो भारतीय क्रिकेट के लिए शर्मनाक हैं.

25 साल बाद, भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई होम टेस्ट सीरीज़ हारा (2025)
47 साल बाद, भारत लगातार तीन होम टेस्ट हारा (2024)
12 साल बाद, भारत कोई होम टेस्ट सीरीज़ हारा (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 0-3 से हार, 2024)
पहली बार, भारत को होम टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप (3-0) का सामना करना पड़ा (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 2024)
गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से हार, जो भारत की सबसे बड़ी टेस्ट हार थी
10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी (2024-25)

Exit mobile version