Vistaar NEWS

Asia Cup 2025: यूएई को हराकर सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान, एक बार फिर एशिया कप में भारत के साथ होगी भिड़ंत

Asia Cup 2025

भारत बनाम पाकिस्तान

Asia Cup 2025: युएई में एशिया कप 2025 का एक्शन जारी है. कल पाकिस्तान ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में मेजबान युएई को हराकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. वहीं, भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सुपर-4 में एंट्री मार दी थी. अब फैंस को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीमें रविवार को सुपर-4 के मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

एक बार फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी. रविवार 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें इस एशिया कप का दूसरा मैच खेलेंगी. पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी हार दी थी. 14 सितंबर को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम की नजरें पाकिस्तान को एक बार फिर हराने की होगी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर के सिर पर मारी बॉल, छोड़ना पड़ा ग्राउंड, Video

ग्रुप ए का आज होगा फैसला

ग्रुप बी से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. वहीं, ग्रुप ए से सुपर-4 में आने वाली टीमों की तस्वीर साफ नहीं हुई है. ग्रुप ए से हॉन्गकॉन्ग पहले ही रेस बाहर हो चुकी है. लेकिन आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी. वहीं, भारतीय टीम कल ओमान के खिलाफ अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला खेलेगी.

Exit mobile version