Vistaar NEWS

पाकिस्तान के खिलाफ फिर नहीं खेलेगा भारत, WCL के सेमीफाइनल में होना था मुकाबला

WCL

युवराज सिंह

WCL: WCL से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, WCL के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत, अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 31 जुलाई को होने वाले मैच में मैदान में उतरने से इनकार कर सकता है. भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हमेशा से ही फैंस के लिए एक बेहद खास लम्हा रहा है. ऐसे में सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत के इस संभावित फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.

पाकिस्तान के खिलाफा नहीं खेलेगी भारत

बताया जा रहा है कि इस लीग में खेल रही भारतीय दिग्गजों से सजी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेगी. पहले भी लीग स्टेज के मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या WCL आयोजकों की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह अटकलें तेज हैं कि राजनीतिक कारणों से भारत ने यह कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है. पिछले कुछ समय से दोनों देशों के बीच के संबंधों में तनाव को देखते हुए, यह निर्णय अप्रत्याशित नहीं है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, बेन स्टोक्स हुए बाहर, ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

लीग में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में से एक जीत दर्ज की है. भारत ने अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में वेस्ट इंडीज को हराकर चौथे स्थान पर खत्म किया है. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 पॉइन्ट मिले.

Exit mobile version