IND vs AUS Semifinal: आज महिला वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मुंबई में अब तक खेले गए सभी मैचों में बारिश वादा बनी है. ऐसे में भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच का रोमांच बारिश किरकिरा कर सकती है. एक्यूवेदर की मानें तो नवी मुंबई में बारिश की संभावना बनी हुई है, लेकिन मैच पर बड़ा असर न पड़ने की उम्मीद है. जो फैंस के लिए अच्छी खबर है.
अगर बारिश से मैच रुका या रद्द हुआ तो क्या होगा?
अगर आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला मैच पूरा नहीं हो पाता है. तो मैच अगले दिन रिजर्व डे में चला जाएगा. अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई और मैच पूरा नहीं हो सका. तो ऐसी स्थिति में, ग्रुप स्टेज में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुँच जाएगी. ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर थी, जबकि भारत चौथे स्थान पर रहा था. इसलिए, अगर मैच रद्द होता है, तो ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में पहुँच जाएगी.
A spot at the #CWC25 Final on the line 🤝
— ICC (@ICC) October 30, 2025
Don't miss #INDvAUS! Broadcast details here 👉 https://t.co/7wsR28PFHI pic.twitter.com/CwISxqZ0Ds
यह भी पढ़ें: चोट के बाद कैसी है श्रेयस अय्यर की हालत? स्टार क्रिकेटर ने दिया अपडेट
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमाह रोड्रिग्स, ऋचा घोष, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री.
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम, हीदर ग्राहम.
