Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कल भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरु होगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेगा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. वहीं, संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा की भी एंट्री हो सकती.
बांग्लादेश के खिलाफ बदलेगी भारतीय टीम
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के पहले मैच में दमदार जीत के बाद अब भारतीय टीम दूसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी. इस मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे. बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मेनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. बुमराह को इसी एशिया कप में पहले भी आराम दिया गया था. इसी को देखते हुए अब बांग्लादेश के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है.
विकेटकीपर संजू सैमसन का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन साधारण रहा था. अब उनकी जगह जितेश शर्मा की टीम में एंट्री हो सकती है. जितेश ने इस साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. अब एक बार फिर भारतीय टीम में उनकी एंट्री हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer ने छोड़ी India A की कप्तानी, लौटे मुंबई, जानें क्यों लिया ये फैसला
भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
