IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सुबह 9:30 बजे से धर्मशाला में मुकाबला खेला जाना है. मगर मैच से पहले मौसम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार, धर्मशाला जिले में गुरुवार को बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि 7 मार्च को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. 8 और 9 मार्च को मौसम में सुधार होगा लेकिन 10 और 11 मार्च को फिर से बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः रिवर्स स्कूप शॉट पर जो रूट का बड़ा बयान, बोले- जो मुझे सही लगेगा, वो करूंगा
एक्वावेदर के अनुसार, धर्मशाला में 7 मार्च को बारिश होने के चांस 82 % है. वहीं, 8 मार्च को 3 %, 9 और 10 मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान है. जबकि 11 मार्च को बारिश होने के चांस 3 % है.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
ये भी पढ़ेंः सर्जरी के बाद पहली बार नेट प्रैक्टिस करते नजर आए Surya Kumar Yadav, आईपीएल में वापसी के लिए बहा रहे पसीना
3-1 से इंडिया ने बनाई बढ़त
पहला मुकाबला 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला गया था. जिसे इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था.
दूसरा मुकाबला 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया था. जिसे टीम इंडिया ने 106 रनों से जीता था.
तीसरा मुकाबला 15 से 19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला गया था. जिसे टीम इंडिया ने 434 रनों से जीता था.
चौथा मुकाबला 23 से 27 फरवरी के बीच रांची में खेला गया था. जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता था.
यहां देख सकेंगे मैच
टीम इंडिया और इंग्लैंड 7 मार्च से धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. क्रिकेट फैंस ‘स्पोर्ट्स 18’ और ‘जियो सिनेमा’ पर मैच देख सकते हैं.