Vistaar NEWS

IND vs NZ: राजकोट की ‘बैटिंग पैराडाइज’ पर टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा, जानें पिच रिपोर्ट और चौंकाने वाले आंकड़े

Virat Kohli

विराट कोहली और शुभमन गिल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा है. वडोदरा में मिली रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी. राजकोट का मैदान हमेशा से अपनी ‘बैटिंग फ्रेंडली’ पिचों के लिए जाना जाता है. यहां की पिचों को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है, जहां गेंदबाजों के लिए गलतियों की गुंजाइश बहुत कम होती है.

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

राजकोट की पिच सपाट और सख्त है, जो गेंद को बल्ले पर सीधे आने में मदद करती है. इसका ‘ट्रू बाउंस’ बल्लेबाजों को शॉट खेलने की पूरी आजादी देता है. इस मैदान पर 300+ का स्कोर बनना आम बात है. अब तक यहां खेले गए 4 वनडे मैचों में से 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 से अधिक रन बनाए हैं. साथ टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं.

कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

भले ही भारतीय बल्लेबाज यहां रन बनाना पसंद करते हैं, लेकिन टीम का ओवरऑल रिकॉर्ड इस मैदान पर थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है. अब तक खेले 4 मैचों में से भारत ने केवल 1 मैच में जीत हासिल की है और तीन मैचों में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी है. राजकोट में कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. उन्होंने यहाँ 4 मैचों में 56.50 की औसत से 226 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित ने यहां 3 पारियों में 66.33 की शानदार औसत से 199 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: भारत न आने की जिद पर अड़ा बांग्लादेश, ICC ने सुरक्षा वाले ‘बहाने’ को किया खारिज

दो मैचों के लिए भारत की अपडेटिड टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), और आयुष बदोनी

Exit mobile version