Vistaar NEWS

IND vs OMA: भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया, सुपर-4 में पाक से होगी भिड़ंत

asia cup 2025

संजू सैमसन

IND vs OMA LIVE: एशिया कप 2025 में 12वां मैच भारत और ओमान के बीच खेला गया. भारतीय टीम ने औमान को 21 रन से हराकर लीग स्टेज का शानदार अंत किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों का टारगेट दिया. लेकिन ओमान की टीम केवल 164 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच गवा दिया. भारत के लिए शानदार फिफ्टी लगाने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब भारत का सुपर-4 में अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

भारत के लिए संजू चमके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उपकप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पार्टनरशिप बनाई. अभिषेक ने 38 और संजू ने 56 रन की पारी खेली. टीम के लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन टीम ने ओमान को 188 रन का टारगेट दिया. ओमान के लिए जितेन, आमिर और फैसल ने 2-2 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: IND vs OMA: ओमान के खिलाफ ऐतिहासिक मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी

ओमान (प्लेइंग इलेवन): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

किशन डंडौतिया

हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच के साथ भारत को दूसरी सफलता दिला दी है.

किशन डंडौतिया

ओमान ने 15 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 116 रन बना लिए हैं. हमद (34) और आमिर (50) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ओमान ने 13 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 92 रन बना लिए हैं. हमद (21) और आमिर (34) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ओमान ने 8 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 55 रन बना लिए हैं. ओपनर जतिंदर (32) और आमिर (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ओमान ने 5 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 33 रन बना लिए हैं. ओपनर जतिंदर और आमिर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ओमान ने 2 ओवर के खेल के बाद 17 रन बना लिए हैं. कप्तान जतिंदर और आमिर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ओमान ने खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट गवाकर 188 रन बनाए हैं. संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली है.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया ने 17 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 167 रन बना लिए हैं. संजू (53) और तिलक (27) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया ने 15 ओवर के खेल के बाद 5 विकेट गवाकर 140 रन बना लिए हैं. संजू (47) और तिलक (7) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया ने 13 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 129 रन बना लिए हैं. संजू (44) और दूबे (5) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया ने 8 ओवर के खेल के बाद 3 विकेट गवाकर 72 रन बना लिए हैं. संजू (27) और अक्षर (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया ने 6 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 62 रन बना लिए हैं. अभिषेक (38) और संजू (15) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया ने 2 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 6 रन बना लिए हैं. अभिषेक और संजू बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

ओमाम के खिलाफ भारत की शुरुआत खराब रही है. उपकप्तान शुभमन गिल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

किशन डंडौतिया

ओमान की प्लेइंग इलेवन

आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

किशन डंडौतिया

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

किशन डंडौतिया

टीम इंडिया के कप्तान सुर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है.

किशन डंडौतिया

ओमान की संभावित टीम

आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

किशन डंडौतिया

भारत की संभावित टीम

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

किशन डंडौतिया

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

किशन डंडौतिया

ओमान की टीम

जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफयान महमूद, करन सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ

Exit mobile version