Vistaar NEWS

India vs Pakistan: एशिया कप में भारत को पाक से मैच खेलना चाहिए या नहीं? जानिए मुकाबले के पक्ष में कितने फीसदी लोग

india vs pakistan

India vs Pakistan

India vs Pakistan: अगले महीने एशिया कप 2025 का एक्शन देखने को मिलेगा. इस कॉन्टीनेन्टल टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद दोनों देशों की यह पहली भिड़ंत होगी. लेकिन इस मैच का देश में विरोध देखने को मिल रहा है. पहलगाम अटैक और मई में दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालातों के बाद लोगों को भारत-पाकिस्तान का मैच रास नहीं आ रहा है. C-Voter के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में ऐसा देखने को मिल रहा है.

60% लोग नहीं चाहते भारत-पाक मैच

C-Voter के इस सर्वे के अनुसार, देश में हर 10 में से 7 भारतीय मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में नहीं खेलना चाहिए. ऐसे लोगों की संख्या करीब 69% है. वहीं 25% लोगों ने दोनों देशों के क्रिकेट खेलने का पक्ष लिया है. इसके बाद बचे हुए लोगों ने कोई राय नहीं दी. यह साफ संकेत है कि मौजूदा हालात और दोनों देशों के रिश्तों की स्थिति को देखते हुए जनता क्रिकेट संबंधी रिश्तों को लेकर सख्त नजरिया रखती है. बता दें की दोनों देशों के बीच एशिया कप में 14 सितंबर को लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा.

सरकार की पॉलिसी

सरकार ने अपना रुख बिलकुल साफ कर दिया है. जहाँ तक एक-दूसरे के देश में बाइलेटरल सीरीज खेलने का सवाल है, भारतीय टीमें पाकिस्तान में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे. लेकिन मल्टी नेशन टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप और एशिया कप में दोनों देश आगे भी खेलते नजर आएंगे. पॉलिसी में कहा गया कि इंटरनेशनल खेल संस्थाओं की कार्यप्रणाली और हमारे अपने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खेलना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: “मैं रणजी ट्रॉफी की तैयारी शुरू करने वाला था”, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास पर चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ी चुप्पी

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

10 सितंबर- बनाम यूएई
14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर – बनाम ओमान

Exit mobile version