India vs Pakistan Match: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने जा रही है. ये मुकाबला वर्तमान टीम के बीच नहीं बल्कि, पूर्व खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीमों की भिड़ंत हांगकांग सिक्सेस 2025 में होगी. हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच ये खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान को पूल सी में रखा गया है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 12 टीमों को तीन-तीन के चार पूल में बांटा गया है. प्रत्येक पूल से टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. भारत की कप्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक करेंगे, जिन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. जबकि पाकिस्तान टीम की कप्तानी अब्बास अफरीदी करेंगे.
दोनों टीमों में ये होंगे खिलाड़ी
हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी, रॉबिन उथप्पा, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और भरत चिपली शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान टीम में अब्बास अफरीदी के अलावा अब्दुल समद, ख्वाजा मोहम्मद नफे, माज़ सदाकत, मुहम्मद शेहज़ाद, साद मसूद, शाहिद अज़ीज शामिल हैं.
कब और कहां देखें मैच?
भारत में हांगकांग सिक्सेस 2025 के मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप पर होगी. भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दोपहर एक बजे खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: शिवम दुबे ने जड़ा 117 मीटर का गगनचुंबी छक्का, अंपायर को मंगानी पड़ी दूसरी गेंद, देखें Video
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में क्रिकेट के मैदान पर बहुत तनातनी देखने को मिली है. सितंबर महीने में खेले गए एशिया कप 2025 में भी दोनों टीमों के बीच जबरन तनाव देखने को मिला था. भारत-पाक के बीच एशिया कप में तीन मुकाबले खेले गए थे, जिसमें तीनों ही मौकों पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. फाइनल मुकाबले में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थीं, जिसमें टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की थी.
