Women World Cup 2025: भारत में महिला वर्ल्ड कप 2025 का एक्शन को देखने को मिल रहा है. टीमों में सेमीफाइल की होड़ लगी हई है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इसके बाद अब बची हुई दो जगहों के लिए टीमों में जंग देखने को मिलेगी. अब लीग स्टेज के 9 मुकाबले बचे हैं, जो वर्ल्ड के रोमांच को और बढ़ाएगा. वहीं, टीम इंडिया को अभी भी अपनी जगह के लिए लड़ाई करनी है. आइए जानते हैं क्या है टीम इंडिया के लिए समीकरण.
केवल दो जगह के लिए हैं जंग
फिलहाल पॉइन्ट्स टेबल में 9 पॉइन्ट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 8 पॉइन्ट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. इसके बाद इंग्लैंड तीसरे और भारतीय टीम पहले स्थान पर है. अब तक खेले 4 मैचों में भारत को 2 जीत और 2 हार मिली है. भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को धूल चटा दी. इसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है. अब भारत को बचे हुए मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
क्या है समीकरण?
सभी टीमें कुल 7 मैच खेलेगी और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 8 अंकों का संभावित कटऑफ है. इसलिए भारत को अब बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में से दो जीत हासिल करनी होगी. भारतीय टीम दो मैच नहीं जीत पाती है तो दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. वहीं, अगर भारतीय टीम केवल एक मैच जीत पाती है तो सेमीफाइनल्स की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर भारत के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.
