Vistaar NEWS

IND vs SA: कोलकाता की पिच से तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद! रिवर्स स्विंग बनेगी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत

Reverse swing expected to play key role in India vs South Africa Kolkata Test

टीम इंडिया

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच के पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टेस्ट मैच में कोलकाता की पिच पर रिवर्स स्विंग अहम रोल निभा सकती है.

तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद

ईडन गार्डन्स में तेज गेंदबाजों के मदद मिलती है. मैदान की पिच के जल्दी ही खुरदरी होने की उम्मीद है जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को रिवर्स स्विंग में आसानी होगी. जिसके चलते तेज गेंदबाजों को निर्णायक साबित हो सकता है. पिछले 15 सालों में कोलकाता के मैदान पर तेज़ गेंदबाज़ों ने छह टेस्ट मैचों में 97 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट प्रतिशत (61%) दर्ज किया है.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिनमें से साउथ अफ्रीका ने 18 और भारत ने 16 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों देशों के बीच 2023-24 में खेली गई आखिरी सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप

यह भी पढ़ें: लाल किले के पास धमाके के बाद सुरक्षा बेहद टाइट, दिल्ली-जम्मू कश्मीर रणजी मैच पर DDCA ने दिया बड़ा अपडेट

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट (14-18 नवंबर)- कोलकाता
दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर)- गुवाहाटी

Exit mobile version