IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट गवाकर 173 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम ने पहली पारी में 248 रन बनाए थे. भारत के फॉलोऑन के बाद आज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया है. कैंपबेल और होप बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, भारत के लिए सिराज और सुंदर ने एक-एक विकेट निकाले हैं.
That’s stumps on Day 3️⃣!
— BCCI (@BCCI) October 12, 2025
A wicket each for Mohd. Siraj and Washington Sundar 👍
West Indies trail #TeamIndia by 9️⃣7️⃣ runs (f/o)
Scorecard ▶️ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UVnrWKJ3Zb
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: डेवोन कॉनवे और सैम करन की होगी छुट्टी, मिनी ऑक्शन से पहले CSK से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
वेस्टइंडीज ने 2 विकेट गवाकर 170 रन बना लिए हैं. कैंपबेल (86) और होप (64) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट गवाकर 80 रन बना लिए हैं. कैंपबेल (52) और होप (11) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
फॉलोआन के बाद वेस्टइंडीज ने 9 ओवर के खेल के बाद 17 रन बना लिए हैं. कैंपबेल और चंद्रपॉल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई है. भारत के लिए कुलदीप ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट निकाले हैं.
तीसरे दिन लंच तक वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गवाकर 217 रन बना लिए हैं. फिलिप (19) और पियरे (19) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज ने 68 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट गवाकर 213 रन बना लिए हैं. फिलिप (17) और पियरे (18) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिर गए हैं. पियरे और फिलिप बल्लेबाजी कर रहे हैें.
वेस्टइंडीज के 7 विकेट गिर गए हैं. कुलदीप यादव ने अपने चौथे विकेट के साथ टेविन को पवेलियन भेज दिया है.
वेस्टइंडीज के आधी टीम पवेलियन लौट गई है, कुलदीप यादव ने भारत को 5वीं सफलता दिला दी है.
वेस्टइंडीज ने 48 ओवर के खेल के बाद 4 विकेट गवाकर 154 रन बना लिए हैं. साई होप (35) और टिम (20) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
अब दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरु हो गया है. भारत के लिए कुलदीप यादव गेंदबाजी करने उतरे हैं.
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने 518 के बड़े स्कोर पर पारी घोषित कर दी. इसके जबाव में उतरी वेस्ट इंडीज ने 4 विकेत गवाकर 140 रन बना लिए हैं. वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले हैं.
