IND vs WI 2nd Test : दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. आज चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गवाकर 63 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (25) और साई सुदर्शन (28) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय टीम को सीरीज जीत के लिए 58 रन की दरकार है.
वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन के बाद अपनी दूसरी पारी नें 390 रन का स्कोर बनाया. होप और कैंपबेल ने दमदार शतक जड़े. लेकिन ग्रीव्स और सील्स ने आखिरी विकेट के लिए 79 रन जोड़कर अहम योगदान दिया. वेस्टइंडीज ने पिछले टेस्ट के मुकाबले दिल्ली टेस्ट में बल्ले से शानदार खेल दिखाया है. लेकिन उनके 121 रन के टारगेट को भारतीय टीम आसानी से हासिल कर लेगी.
That's Stumps on Day 4⃣
— BCCI (@BCCI) October 13, 2025
Sai Sudharsan and KL Rahul with a solid unbeaten stand🤝#TeamIndia inching closer to victory 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/w0mlJUWemx
यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, भारत में 12 साल बाद ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
भारत ने 1 विकेट गवाकर 36 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (12) और साई सुदर्शन (16) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी कैंपबेल और होप के शतकों के दम पर 390 पर सिमट गई है. अब भारत को जीत के लिए 121 रन की दरकार है.
वेस्टइंडीज ने 9 विकेट गवाकर 382 रन बना लिए हैं. ग्रीव्स (48) और सील्स (26) बल्लेबाजी कर रहे हैं. आखिरी जोड़ी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन गई है.
वेस्टइंडीज ने 9 विकेट गवाकर 315 रन बना लिए हैं. ग्रीव्स (11) और सील्स (1) बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के लिए कुलदीप ने 3 और बुमराह ने 2 विकेट निकाले हैं.
वेस्टइंडीज ने 3 विकेट गवाकर 270 रन बना लिए हैं. चेज (30) और होप (103) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज ने 3 विकेट गवाकर 250 रन बना लिए हैं. चेज (23) और होप (94) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज ने 2 विकेट गवाकर 212 रन बना लिए हैं. कैंपबेल (115) और होप (75) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज ने 2 विकेट गवाकर 195 रन बना लिए हैं. कैंपबेल (101) और होप (74) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
