IND vs WI: आज दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले दिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने महफिल लूट ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट गवाकर 318 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद है. वहीं, वेस्टइंडीज के जोमेल वार्रिकन ने दो विकेट हासिल किए.
यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की. पहले राहुल और फिर सुदर्शन के साथ पार्टनरशिप बनाई. जायसवाल ने 253 गेंदों में 19 चौकों के साथ 173 रन की पारी खेली है. इसके साथ युवा साई सुदर्शन ने भी 87 रन की पारी खेली. भले ही साई अपने शतक से चूक गए लेकिन टीम के बड़े स्कोर में अहम योगदान दिया.
That will be Stumps on Day 1️⃣
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
1️⃣7️⃣3️⃣*for Yashasvi Jaiswal 🫡
8️⃣7️⃣ for Sai Sudharsan 👏
3️⃣1️⃣8️⃣/2️⃣ for #TeamIndia
Captain Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal will resume proceedings on Day 2. 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mRdU9jXIy3
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: डेवोन कॉनवे और सैम करन की होगी छुट्टी, मिनी ऑक्शन से पहले CSK से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
पहले दिन के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट गवाकर 318 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 173 और शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत ने 88 ओवर में 2 विकेट गवाकर 318 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (20) और यशस्वी जायसवाल (173) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत ने 74 ओवर में 2 विकेट गवाकर 265 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (7) और यशस्वी जायसवाल (133) बल्लेबाजी कर रहे है.
पहले दिन टी तक भारत ने 58 ओवर में 1 विकेट गवाकर 220 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन (71) और यशस्वी जायसवाल (111) बल्लेबाजी कर रहे है.
यशस्वी जायसवाल ने 145 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. यह उनके करियर का 7वां शतक है.
भारत ने 49 ओवर में 1 विकेट गवाकर 194 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन (57) और यशस्वी जायसवाल (99) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत ने 43 ओवर में 1 विकेट गवाकर 168 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन (46) और यशस्वी जायसवाल (84) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत ने 32 ओवर में 1 विकेट गवाकर 124 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन (22) और यशस्वी जायसवाल (58) बल्लेबाजी कर रहे है.
पहले दिन लंच तक भारत ने 1 विकेट गवाकर 94 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन (16) और यशस्वी जायसवाल (40) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत ने 23 ओवर के खेल के बाद 1 विकेट गवाकर 80 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन (13) और यशस्वी जायसवाल (33) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत ने 16 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 51 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (31) और यशस्वी जायसवाल (20) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत ने 11 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 29 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (19) और यशस्वी जायसवाल (10) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत ने 3 ओवर के खेल के बाद बिना विकेट गवाए 4 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (2) और यशस्वी जायसवाल (1) बल्लेबाजी कर रहे है.
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाज़े, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
