Vistaar NEWS

IND vs NZ: सेंटनर के स्पिन के जाल में फंसी टीम इंडिया, पहली पारी में 156 पर सिमटी, न्यूजीलैंड को 103 रनों की बड़ी बढ़त

BCCI

पुणे टेस्ट

IND vs NZ: पुणे में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत की शुरुआत खराब रही है. दूसरे दिन में भारत की पहली पारी 156 रनों पर ही सिमट गई है. भारत का कोई भी बल्लेबाज कीवी स्पिनरों की फिरकी को तोड़ नहीं पाया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 38 रन रविंद्र जडेजा ने बनाए. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 259 रन बनाए. न्यूजीलैंड के पास 103 रनों की बढ़त है.

भारत के लिए विराट कोहली खराब शोट खेलते हुए, मात्र एक रन बनाकर, फुल टॉस बॉल पर बोल्ड हो गए. स्पिन के खिलाफ कोहली की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. 2021 से अब तक कोहली 21 बार स्पिन के खिलाफ घर में आउट हो गए हैं. गिल-जयसवाल ने 30-30 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही लौट गए. पंत 18 और सरफराज ने 11 रन बनाए हैं.

न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट निकाले हैं. सेंटनर ने गिल, कोहली और सरफराज जैसे बल्लेबाजों के पवेलियम भेजा. टेस्ट क्रिकेट में ये सेंटनर का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. ग्लेन फिलिप्स ने 2 और टिम साउथी ने एक विके झटका.

पहले दिन अश्विन ने लायन को छोड़ा पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में तीन विकेट झटके, इसके साथ ही वो WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने अब तक WTC में खेले 39 मैचों में 188 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 बार चार विकेट और 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. अश्विन ने नाथन लायन को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया, जिन्होंने अब तक 43 मैचों में 187 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट के पहले दिन 259 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड, बिना खाता खोले लौटे रोहित, गिल-जयसवाल नॉट आउट

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

Exit mobile version