Vistaar NEWS

“क्या ही शानदार जीत”, WC सेमीफाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर बोले विराट कोहली

IND vs AUS

टीम इंडिया

IND vs AUS: भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकार फाइनल का टिकट अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 339 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था. जिसे टीम इंडिया ने जेमिमा के शतक के दम पर आसानी से हासिल कर लिया. यह वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ा सफल रनचेज है. भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद कई क्रिकेटर्स ने टीम को बधाई दी है. सौरभ गांगुली ने एक्स पर लिखा, “लड़कियों का प्रदर्शन अविश्वसनीय है. पिछले 5 वर्षों में वे कितनी अच्छी हो गई हैं. एक और बाकी है.”

विराट कोहली ने भी दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसे शानदार जी बताया. कोहली ने एक्स पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया जैसे मज़बूत प्रतिद्वंद्वी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत. लड़कियों का शानदार रनचेज और जेमिमा का एक बड़े मैच में लाजवाब प्रदर्शन. दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन.”

यह भी पढ़ें: “चिंता के चलते पूरे समय रोती रही”, सेमीफाइनल में मैच विनिंग इनिंग के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने बताई भावुक होने की वजह

Exit mobile version