Vistaar NEWS

Hockey Asia Cup 2025: चीन को रौंदकर भारत ने फाइनल में बनाई जगह, अब इस टीम से होगा सामना

Hockey Asia Cup 2025

भारतीय हॉकी टीम

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का दमदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने सुपर फॉर के मुकाबल में चीन को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में 7-0 से रौंद दिया. अब आज भारतीय टीम फाइनल मैच में साउथ कोरिया का सामना करेगी. इस मैच में भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और चीन की डिफेंस लाइन को पूरी तरह तोड़ दिया.

शुरुआत से ही भारतीय टीम का दबदबा

सबसे पहले लाकड़ा ने गोल दागा और भारत को बढ़त दिलाई. इसके बाद दिलप्रीत सिंह ने स्कोर 2-0 कर दिया. पहले क्वार्टर के अंत तक भारत ने दो गोल दागकर चीन को दबाव में ला दिया. दूसरे क्वार्टर में भी चीन की टीम वापसी नहीं कर सका. इस दौरान मनदीप सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया. हाफ टाइम तक भारत पूरी तरह हावी रहा.

तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने खेल पर अपनी पकड़ बनाए रखी. राजपाल कुमार और सुखजीत सिंह ने शानदार गोल दागकर स्कोर को 5-0 कर दिया. सुखजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर को बेहतरीन तरीके से गोल में तब्दील किया. अंतिम यानी चौथे क्वार्टर में अभिषेक ने धमाकेदार खेल दिखाया और दो शानदार गोल दागे. उन्होंने 45वें और 49वें मिनट में लगातार गोल करते हुए भारत की जीत को सुनिश्चित कर दिया.

यह भी पढ़ें: “उन्होंने लोगों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है”, योगराज सिंह ने फिर कपिल देव और एमएस धोनी पर निशाना साधा

फाइनल में साउथ कोरिया से टक्कर

हॉकी एशिया कप के इतिहास की बात करें तो साउथ कोरिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने अब तक 5 बार खिताब जीता है. वहीं, भारत अब तक 3 बार एशिया कप का विजेता रह चुका है. 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में भारत और साउथ कोरिया के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि इस फाइनल की विजेता टीम को सीधे हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का मौका मिलेगा. ऐसे में भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Exit mobile version