Vistaar NEWS

Asia Cup 2025 की तैयारियों में जुटे रिंकू सिंह को झटका! क्या टीम में जगह बना पाएंगे गिल?

T20 World Cup 2024

रिंकू सिंह

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा. ऐसे में खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट देखते हुए चयनकर्ताओं के लिए भी टीम का चयन आसान नहीं होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को होगा. इन सबके बीच, ऐसी चर्चाएं हैं कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिल सकती है.

शुभमन गिल के नाम पर बहस तेज

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक पूर्व सिलेक्टर ने शुभमन गिल की जगह को लेकर चल रही बहस पर कहा कि टीम में 5 बदलाव किए बिना गिल की जगह नहीं बनती है. लेकिन, गिल आईपीएल में कप्तानी करते हैं और वे टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं. ऐसे में रिंकू को ही बाहर किया जा सकता है. पूर्व सिलेक्टर ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अभी बातें केवल गिल को शामिल करने पर हो रही हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल की तो बात भी नहीं हो रही है. बता दें कि जायसवाल जबरदस्त फॉर्म में हैं और टेस्ट में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सचिन से लेकर Hardik तक… स्वतंत्रता दिवस पर इन क्रिकेटर्स ने दी बधाई

अय्यर की जगह क्यों नहीं?

पूर्व चयनकर्ता ने का कहना था, ”कहा जाता है कि किसी खास खिलाड़ी को टीम में होना चाहिए, लेकिन तब ये नहीं कहा जाता है कि उस खास को किसकी जगह पर टीम में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने श्रेयस अय्यर का उदाहरण देते हुए कहा कि वे टॉप-4 में बल्लेबाजी करते हैं और 180 का स्ट्राइक रेट भी है. लेकिन टीम उनकी जगह कहां है.” उन्होंने सवाल किया कि इन सबके बीच अगर गिल को टीम में शामिल करना है तो इसका क्या फॉर्मूला होगा.

19 अगस्त को होगा टीम का ऐलान

एशिया कप 2025 के लिए गिल के अलावा, ऑलराउंडर्स के तौर पर शिवम दुबे और नितीश कुमार रेड्डी के नाम पर विचार किया जा सकता है. जितेश शर्मा ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की थी. ऐसे में फिनिशर की भूमिका में भी वे फिट बैठते हैं. फिलहाल, देखना है कि एशिया कप के लिए टीम में किसी नए चेहरे को भी मौका मिलता है या फिर नहीं. बता दें कि एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से है.

Exit mobile version