Vistaar NEWS

Champions Trophy में न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे भारत के मैच, ICC ने किया ऐलान

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है. पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा. हालांकि, हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच किस न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. आईसीसी बोर्ड ने पुष्टि की है कि 2024-2027 के बीच आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे.

अगले तीन आईसीसी इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू

इस बात के कयास पहले से लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान इस बात की मांग कर सकता है कि भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट्स को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किए जाए. अब आईसीसी ने इस की आधिकारिक घोषणा कर दी है कि चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के साथ दो और इंवेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे.

इसमें 2025 में भारत में होने वाला महिला वर्ल्ड कप और 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप भी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही 2028 में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी पाकिस्तान को दे दी गई है. इसमें भी भारतीय टीम के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे.

जल्द शेड्यूल का होगा ऐलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के साथ दक्षिण अफ्रीका इस इवेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में शामिल हैं. इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी 7 साल के लंबे इंटजार के बाद आयोजित हो रही है.

Exit mobile version