India tour of Sri Lanka: ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से शानदार टी20 सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी. इस रोमांचक दौरे में दोनों देशों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह दौरा भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा होगा.
नए कोच के नेतृत्व में श्रीलंका का दौरा
राहुल द्रविड़ के सफल कार्यकाल के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर को नियुक्त किया गया है. श्रीलंका दौरा गंभीर का पहला दौरा होगा. ऐसे में यह सीरीज भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि उन्हें गंभीर की कोचिंग शैली और रणनीति को देखने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Euro Cup 2024 Final: स्पेन ने चौथी बार जीता यूरो कप, फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से चटाई धूल
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम
भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है. हाल ही में संपन्न ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम ने मेजबान टीम को उन्हीं के घर में 4-1 से हराकर टी20 सीरीज जीती है. इससे पहले टी20 विश्व कप 2024 मेंं भारतीय टीम ने बिना कोई मैच गवाए विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. श्रीलंका दौरे पर भी भारतीय टीम से इसी तरह के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.
श्रीलंका दौरे पर रोमांचक मुकाबले का अनुमान
श्रीलंकाई टीम भी घरेलू मैदान पर भारत को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार होगी. लिहाजा, इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस निश्चित रूप से इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Euro Cup 2024 Final: स्पेन ने चौथी बार जीता यूरो कप, फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से चटाई धूल
कब और कहां होंगे मैच?
टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. सभी तीन टी20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होगा. तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
UPDATE 🚨
A look at the revised schedule for #TeamIndia‘s upcoming tour of Sri Lanka #SLvIND pic.twitter.com/HLoTTorOV7
— BCCI (@BCCI) July 13, 2024
कहां देखें मैच
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से (टी20) और दोपहर 2:30 बजे से (वनडे) शुरू होंगे. इन्हें आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म सोनी लिव और सोनी सिनेट्रिक्स टीवी नेटवर्क पर देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें- Euro Cup 2024 Final: स्पेन ने चौथी बार जीता यूरो कप, फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से चटाई धूल
संभावित भारतीय टीम
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई खिलाड़ियों के श्रीलंका दौरे पर वापसी करने की संभावना है. इसमें श्रेयस अय्यर,केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे नाम शामिल हो सकते हैं. टी20 में टीम की कमान हार्दिक पांड्या और वनडे में केएल राहुल को सौंपी जा सकती है.