INDW vs AUSW: आज वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम और 7 बार की चैंपियन टीन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत देखने को मिलेगी. दोनों टीम के बीच यह मैच विशाखापटनम के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम को अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की नजर वापसी पर होगी. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है. कंगारू टीम वर्ल्ड कप में पिछले 11 मैच जीत कर आ रही है. इसलिए भारत के लिए उनको हराना आसान नहीं होगा.
7 बार की वर्ल्ड कप चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया ने पिछेल वर्ल्ड कप से अब तक 11 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. ऐसे में भारत के लिए यह चुनौती आसान नहीं होगी. वहीं, पुराने रिकॉर्ड पर भी नजर डालें तो भारत का रिकॉर्ड कमजोर नजर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने इस साल अब तक खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है.
Two heavyweights collide 🥊
— ICC (@ICC) October 12, 2025
How to watch #CWC25 LIVE in your region 📲https://t.co/ULC9AuHQ4P pic.twitter.com/tHrcwSyVYl
दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 51 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें से कंगारूओं ने 48 और भारत ने केवल 11 मैचों में जीत हासिल की है, जिसमें पिछली बार विश्व कप में हुई भिड़ंत से लेकर पिछले महीने दिल्ली में हुए लगातार मुकाबलों तक खेले गए 10 मैचों में से 9 मैच शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप में भी लगातार 11 मैच जीत चुका है और पिछले संस्करण में अजेय रहा था.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने टेस्ट में 10वां शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-शर्मा का रिकॉर्ड
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरणी/राधा यादव, रेणुका ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट
