Vistaar NEWS

IPL 2024: चेन्नई-कोलकाता की भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है CSK और KKR की प्लेइंग 11

IPL 2024

चेन्नई-कोलकाता की भिड़ंत आज

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मुकाबला सोमवार को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. एक ओर जहां सीएसके को अपने पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, दूसरी तरफ केकेआर ने अपने सभी तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

मुस्तफिजुर-म​थीशा करेंगे वापसी!

आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अबतक चार मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें दो मुकाबलों में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मैच में टीम के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान और म​थीशा पथिराना नहीं खेले थे. मुस्तफिजुर रहमान वीजा के लिए बांग्लादेश वापस लौट गए थे. वहीं, मथीशा पथिराना पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे, इसलिए वे टीम के के लिए नहीं खेल पाए. हालांकि आज ये दोनों खिलाड़ी वापसी करेंगे या नहीं ये शाम को सात बजे टॉस के वक्त ही पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ेंः विराट कोहली के भरोसे RCB… IPL 2024 में फ्लॉप हुए कई दिग्गज खिलाड़ी, करोड़ों में है कीमत

कोलकाता का पलड़ा भारी

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अबतक बेहद शानदार प्रदर्शन दिखाया है. टीम ने तीनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. पहले मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद, दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और तीसरे में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी. दूसरी तरफ चेन्नई दो मैचो में हार चुकी है. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि आज के मैच में कोलकाता हावी दिख सकती है.

ऐसी हो सकती है CSK-KKR की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना/मुस्तफिजुर रहमान. इम्पैक्ट प्लेयर- मुकेश चौधरी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

Exit mobile version