IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रोमांच जारी है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार को मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 234 रन जड़ दिए. दूसरी ओर दिल्ली 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी. वहीं, अब दिल्ली की गेंदबाजी यूनीट की जबरदस्त कुटाई के बाद टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स को टीम में शामिल किया है. विलियम्स को हैरी ब्रूक की जगह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया गया है. बता दें कि हैरी ब्रूक ने पारिवारिक कारणों से आईपीएल के 17वें सीजन से हटने का फैसला किया था. वहीं, लिजाद विलियम्स 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए हैं. विलियम्स ने अबतक 2 टेस्ट, 4 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 3, वनडे में 5 और टी20 मुकाबलों में 16 विकेट झटके हैं.
🚨 Announcement 🚨
The 🇿🇦 speedster, Lizaad Williams is all set to ROAR for us this season 🙌
He comes into our squad as a replacement for 🏴’s Harry Brook ↩️
#YehHaiNayiDilli #IPL2024 pic.twitter.com/0HgHi67ZLQ— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 8, 2024
ये भी पढ़ेंः IPL 2024: चेन्नई-कोलकाता की भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है CSK और KKR की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्वस्तिक चिकारा, यश ढुल, ईशांत शर्मा, एनरिच नॉर्खिया, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, रसिक डार, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, विकी ओस्तवाल, ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर गुर्क और लिजाद विलियम्स.