IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. ज्यादातर खिलाड़ी अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी टीम से जुड़ गए हैं. वहीं, विराट कोहली और आरसीबी फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली अबतक टीम से नहीं जुड़े हैं. बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. इसी कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे. सूत्रों के मुताबिक, कोहली 16 मार्च तक आरसीबी से जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः इन बल्लेबाजों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में देखें नाम
RCB बदलेगी अपना नाम!
बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 19 मार्च को अनबॉक्स प्रोग्राम में टीम का नाम बदल सकती है. इस प्रोग्राम में फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली समेत सभी प्लेयर शामिल होंगे. बता दें कि आरसीबी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाम बदलने के संकेत दिए हैं.
ಅಶ್ವಿನಿ ಪುನೀತ್ ರಾಜಕುಮಾರ್ ಅವರು ಎನ್ ಮಾಡ್ತಿದ್ದಾರೆ ಅರ್ಥ ಆಯ್ತಾ?
Any idea what Ashwini Puneeth Rajkumar is doing here?
Find out more at the RCB Unbox event on 19th March. Last few tickets remaining!@Ashwini_PRK #ArthaAytha #RCBUnbox #PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/AmKTYC8mUJ
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 14, 2024
RCB का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, सौरव चौहान, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह, मयंक डागर, मनोज भंडागे, आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, टॉम करन, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार और वैशाकविजय कुमार.
IPL का शेड्यूल
- 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई, रात 8.00 बजे
- 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
- 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
- 24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
- 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
- 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
- 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
- 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
- 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
- 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
- 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
- 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
- 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
- 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे