Vistaar NEWS

IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल RCB से जुड़े… विराट कोहली को लेकर आया ये अपडेट

IPL 2024

ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस IPL के लिए टीम से जुड़े

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. ज्यादातर खिलाड़ी अपनी टीमों से जुड़ चुके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी टीम से जुड़ गए हैं. वहीं, विराट कोहली और आरसीबी फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली अबतक टीम से नहीं जुड़े हैं. बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. इसी कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल सके थे. सूत्रों के मुताबिक, कोहली 16 मार्च तक आरसीबी से जुड़ जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः इन बल्लेबाजों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में देखें नाम

RCB बदलेगी अपना नाम!

बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 19 मार्च को अनबॉक्स प्रोग्राम में टीम का नाम बदल सकती है. इस प्रोग्राम में फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली समेत सभी प्लेयर शामिल होंगे. बता दें कि आरसीबी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नाम बदलने के संकेत दिए हैं.

RCB का स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, सौरव चौहान, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, कैमरन ग्रीन, स्वप्निल सिंह, मयंक डागर, मनोज भंडागे, आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, टॉम करन, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार और वैशाकविजय कुमार.

IPL का शेड्यूल

 

Exit mobile version