IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम में दोनों टीमें टकराएगी. बता दें कि केकेआर ने क्वॉलिफायर-1 में एसआरएच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. वहीं, एसआरएच ने क्वॉलिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग- 11
कोलकाता नाइट राइडर्सः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत.
सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, नितेश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन. इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, विजयकांत व्यासकांत, ग्लेन फिलिप्स.
Two Captains. One Trophy 🏆
..And an eventful Chennai evening 🛺🏖️
All eyes on the #Final 😎#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/5i0nfuWTGN
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2024
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक 27 बार टक्कर हुई है. केकेआर ने 18 मैचों में बाजी मारी है, जबकि एसआरएच 9 मैचों में ही धमक दिखा पाई है. बता दें कि आईपीएल 2024 में केकेआर और एसआरएच के बीच दो मैच खेले गए और दोनों गेम केकेआर ने अपने नाम किए हैं. पहला ईडन गार्डन्स और दूसरा अहमदाबाद में…
ये भी पढ़ेंः IPL 2024: SRH के गेंदबाजों ने पलटी बाजी, RR को 36 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची हैदराबाद
कैसा रहेगा मौसम?
चेन्नई में रविवार (26 मई) को बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. हल्की बारिश की भी संभावना है, लेकिन इससे खिताबी मुकाबले में बाधा पड़ने की संभावना नहीं है.
जियोसिनेमा-स्टार स्पोर्ट्स पर होगा लाइव प्रसारण
बता दें कि मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. जियोसिनेमा पर खिताबी मुकाबले की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.